लखनऊ: गोमती नगर के विराम खंड आज सुबह मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गई। इसमें करीब 50 झोंपड़ियां जलकर राख हो गईं। दमकल की करीब 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर इस पर काबू पाया।
मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे भीषण आग ने गोमती नगर के विराम खंड-5 में खरगापुर की झोंपड़पट्टियों को अपनी जद में ले लिया। इस घटना में करीब 50 झोंपड़ियां जलकर राख हो गईं।
मौके पर पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि अब तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं इस मामले में जिला प्रशासन ने तहसीलदार को मौके पर नुकसान के आकलन के लिए भेजा है।