मोगादिशू। आतंकवादी संगठन अल शबाब के एक प्रमुख आतंकवादी को सोमालिया के सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया है। यह अफ्रीका में सिलसिलेवार बम धमाकों में ‘वांछित’ था।
सेना के प्रवक्ता अब्दीफीता उमर हलान ने कहा कि रविवार रात को मोगादिशू के काहदा जिले में सुरक्षा अभियान के दौरान हसन फनाह कोराष्ट्रीय खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसी (एनआईएसए) ने दबोच लिया।
हलान ने संवाददाताओं को बताया कि फनाह से देश में हुए कई आतंकवादी हमलों के बारे में पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि फनाह पर सरकार ने 12,000 डॉलर की ईनाम राशि की घोषणा की थी।
गौरतलब है कि 2011 में सरकार के खिलाफ घातक हमले कर रहे अल शबाब को मोगादिशू से खदेड़ दिया गया था लेकिन वह अभी भी है।