इस्लामाबाद/नई दिल्ली: नयी दिल्ली में देशों के विदेश सचिवों के बीच होने वाली दोनों अहम बैठक में भारत से स्थगित शांति वार्ता को बहाल करने के लिए पाकिस्तान कह सकता है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बताया कि विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ‘हार्ट ऑफ एशिया’ क्षेत्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज नयी दिल्ली आएंगे।
दोनों विदेश सचिवों के बीच अनौपचारिक संक्षिप्त वार्ताइस साल मार्च में नेपाल में दक्षेस बैठक के दौरान हुई थी।