पटना। शराब को पूरी तरह से बिहार सीएम नीतीश कुमार की सरकार ने बैन कर दिया है। इस कारण यहाँ के लोग शराब के लिए सरहद पार जाकर अपने इस शौक को पूरा कर रहे हैं।
बिहार में शराब बंदी से मिल रहा नेपाल को फायदा
सीएम नीतीश के शराब बंदी के फैसले से भले ही राज्य सरकार की कमाई पर असर पडा हो लेकिन बिहार में शराब बंदी के बाद पड़ोसी देश नेपाल के पर्यटन में खासा इजाफा हो रहा है।
बिहारिओं के इस शौक से नेपाल के छोटे व्यापारियों को काफी फायदा हो रहा है। लोग सिर्फ शराब का मजा उठाने के लिए नेपाल तक आ रहे हैं।
नेपाल के एक छोटे व्यापारी मुताबिक नेपाल का बॉर्डर बिहार सटा हुआ है इस कारण शराब पीने वाले लोगों की संख्या में आश्चर्यजनक इजाफा हुआ है।
व्यापारी के मुताबिक बॉर्डर पर बिहार से केवल शराब के लिए आने वालों की काफी भीड़ रहती है। बिहार के जोगबनी जिले से लोग नेपाल के बिराटनगर जिले तक पहुंच रहे हैं।
नेपाल और भारत के बीच स्थित सीमा पर किसी को भी वीजा की जरूरत नहीं होती है। लेकिन यह पहली बार है जब इतनी भारी संख्या में लोग बॉर्डर क्रॉस कर रहे हैं।