कोलकाता: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के चौथे चरण के लिए सोमवार को मतदान जारी है।
सुबह सात बजे से हावड़ा जिले और बिधान नगर समेत उत्तर 24 परगना जिले में 49 सीटों पर मतदान के लिए 12,500 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया । मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।
चुनाव में करीब 1।08 करोड़ मतदाता अमित मित्रा, पूर्णेन्दु बसु, चन्द्रिमा भट्टाचार्य, ब्रत्य बसु, ज्योतिप्रिय मलिक और अरूप राय जैसे तृणमूल के कई मंत्रियों समेत कुल 345 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।