बगदाद। इराक में किए गए दो कार बम विस्फोट में आज कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 39 घायल हो गए। विस्फोट सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किए गए।
उत्तरी इराक के अल हसिनीया जिले में पहला विस्फोट हुआ, जिसमें नौ लोग मारे गये और 28 अन्य घायल हो गए जबकि दूसरा विस्फोट दक्षिणी बगदाद के अरब अल जबौर क्षेत्र में हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए।
दोनों ही विस्फोट सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किया गया था। मृतकों की संख्या बढऩे की आशंका है। अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है