नई दिल्ली: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों की भिड़ंत में एक छात्र की मौत की खबर आ रही है जबकि एक छात्र घायल हो गया बताया जा रहा है।
शुक्रवार को किसी बात पर छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद था हुआ था जिसे लेकर प्रॉक्टर के दफ़्तर में एक गुट का छात्र शिकायत करने कल पहुंचा।
इसी बीच दूसरे गुट के छात्र वहां पहुंच गए और शिकायत करने पहुंचे छात्र की कथित तौर पर जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद जमकर फ़ायरिंग हुई।
कथित तौर पर छात्रों ने प्रॉक्टर के दफ़्तर में आग लगा दी और वीसी दफ़्तर के पास खड़ी कई गाड़ियों में आगज़नी और तोड़फोड़ की।