नई दिल्ली| बॉलीवुड स्टार सलमान खान को भारत की तरफ से रियो ओलंपिक 2016 के लिए गुडविल एम्बैसडर चुना गया है। रियो में ओलंपिक खेल 5 अगस्त से 21 अगस्त खेले जाएंगे।
रियो ओलंपिक शुरू होने में अब कुछ ही महीने बचे हैं। इसमें 206 देशों से 10,500 से ज्यादा एथलीट हिस्सा लेंगे। इस ओलंपिक में भारत जिम्नास्टिक्स, मेन्स हॉकी, महिला हॉकी, बैडमिंटन, टेनिस, आर्चरी, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, शूटिंग, टेबल टेनिस में अपनी दावेदारी पेश करेगा।
हम आप को बता दें कि भारत ने पहली बार ओलंपिक खेलों में सन 1900 में हिस्सा लिया था। अभी तक भारत के लिए लंदन ओलंपिक (2012) सबसे बेहतर रहा है। भारत ने लंदन ओलंपिक में 6 मेडल जीते थे। 2 सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल भारत के कब्जे में गया था।