देहरादून: उत्तराखंड हाईकोर्ट में आज कांग्रेस के नौ बागी विधायकों की सदस्यता को लेकर सुनावाई होनी है। हाईकोर्ट में विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को चुनौती दी है।
कांग्रेस के जिन बागी विधायकों को लेकर आज फैसला होना है उनमें विजय बहुगुणा, हरक सिंह रावत, अमृता रावत, प्रदीप बतरा, प्रणव सिंह, शैला रानी रावत, शैलेंद्र मोहन सिंघल, सुबोध उनियाल और उमेश शर्मा के नाम शामिल हैं।
इन विधायकों की सदस्यता अगर हाईकोर्ट रद्द करता है तो हरीश रावत के लिए राहत की बात होगी। अगर सदस्यता बहाल हो जाती है तो भाजपा के लिए सरकार बनाने का दावा पेश करने की संभावना बन जायगी।
बागी विधायकों की दलील है कि जब राष्ट्रपति शासन का आदेश आ गया था तब स्पीकर के पास सदस्यता रद्द करने का अधिकार नहीं बचता।