नई दिल्ली| विमान कम्पनी स्पाइसजेट ने उड़ते प्लेन में एक एयरहोस्टेस को कॉकपिट के अंदर को-पायलट सीट पर बैठाने के आरोप में अपने एक पायलट को बर्खास्त किया है| पायलट पर ये भी आरोप है कि ऐसा करने के लिए उसने अपने को-पायलट को कॉकपिट के बाहर भेज दिया|
कंपनी की मानें तो स्पाइसजेट की एक इंटरनेशनल फ्लाइट के कॉकपिट के अंदर एयरहोस्टेस और पायलट ने लंबा वक्त गुजारा जो कि नियम के विरुद्ध है क्योंकि किसी भी अनाधिकृत शख्स को पायलट की सीट पर नहीं बैठाया जा सकता है|
यह वाकया 28 फरवरी को स्पाइसजेट की कोलकाता से बैंकॉक जा रही एक फ्लाइट में हुआ था| जिसमें अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए पय्लोत ने उसने साथी पायलट को बाहर भेज दिया| जिसके बाद चीफ ऑफ एयरहोस्टेस ने पहले अपने स्तर से मामले की जांच की और फिर इसकी शिकायत डायरेक्टोरेट ऑफ सिविल एविएशन से की|
डायरेक्टोरेट ऑफ सिविल एविएशन चीफ एम. सत्यावती ने कहा कि अगर आरोप सही पाए गए तो पायलट का लाइसेंस सस्पेंड किया जा सकता है|
वहीँ स्पाइसजेट ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि, ‘मामले से जुड़े सभी लोगों के बयान रिकॉर्ड किए गए हैं| पायलट को नौकरी से निकाल दिया गया है| हमारी इंटरनल कम्प्लेंट कमेटी द सेक्शुअल हैरेसमेंट ऑफ विमेन एट वर्कप्लेस एक्ट, 2013 के तहत मामले की जांच करेगी|