मुंबई| महाराष्ट्र के दो बड़े मंदिरों शनि शिंगणापुर और त्र्यंबकेश्वर मंदिर में महिलाओं की सफल इंट्री के बाद अब हाजी अली दरगाह के अंदर महिलाओं के प्रवेश को लेकर मुहिम ने काफी जोर पकड़ लिया है।
भूमाता ब्रिगेड की मुखिया तृप्ति देसाई ने कहा है कि वो अब हाजी अली दरगाह में जाकर चादर चढ़ाना चाहती हैं| इस बात के सामने आते ही शिवसेना के एक मुस्लिम नेता हाजी अराफात ने नया विवाद खड़ा करते हुए ऐसा करने पर तृप्ति को चप्पल से मारने की धमकी दी है। उन्होनें कहा है कि तृप्ति ही नहीं बल्कि कोई भी महिला ऐसा नहीं कर सकती|
अराफात ने कहा, ‘तृप्ति देसाई ने कहा है कि वे हाजी अली में जाकर मजार को छूएंगी। हम इसकी घोर निंदा करते हैं, हम ऐसा नहीं होने देंगे’। इतना ही नहीं उन्होनें दरगाह में प्रवेश करने वाली सभी औरतों को चप्पल मारने की बात भी कही|
अराफात ने दरगाह में जाकर मजार पर चादर चढ़ाने की बात करने वाली तृप्ति देसाई और अन्य महिला संगठनों को धमकी देते हुए कहा कि वे इसका पुरजोर विरोध करेंगे।