नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की सबसे ताज़ा तस्वीर सामने आई है। 90 के दशक की शुरुआत मेंदाउद ने भारत के मुंबई को सीरियल ब्लास्ट का दर्द दिया था।
1985 के बाद दाऊद इब्राहिम की पहली तस्वीर है जो सबके सामने आई है। लेकिन करने वाली बात ये है कि तस्वीर भारत या दुबई की नहीं है, बल्कि तस्वीर पाकिस्तान के कराची की है।