11 अगस्त को एक लड़की की लाश हाईवे पर मिली थी जिसको गला घोट कर मार दिया गया था. जांच में पता चला कि लाश मथुरा की रहने वाली युवती का था. अब पुलिस ने इस मामले में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में चार दिन पूर्व यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुरीर क्षेत्र में मिले युवती के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया. युवती की शिनाख्त के बाद पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी समेत हत्या में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. तीसरा आरोपी कार चालक अभी भी पकड़ से बाहर है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया,”11 अगस्त को सुरीर के माइलस्टोन 91 पर एक युवती की लाश पड़ी मिली थी. वो लड़की मथुरा की रहने वाली थी और दिल्ली में अकेले रहकर नौकरी कर रही थी.”