भारत ने इजराइल में अपना नया राजदूत नियुक्त कर दिया है. संजीव सिंघला को इजराइल में भारत का नया राजदूत बनाया गया है. वह 1997 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं. संजीव सिंघला देश में कई अहम पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं. इससे पहले वह प्रधानमंत्री कार्यालय में नियुक्त थे. संजीव सिंघला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव थे. उन्हें 2014 में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद निजी सचिव बनाया था. अब उन्हें इजराइल का नया राजदूत नियुक्त किया गया है. विक्रम मिस्त्री को हटाकर संजीव सिंघला को ये जिम्मेदारी दी गई थी. प्रधानमंत्री मोदी के निजी सचिव बनने से पहले संजीव सिंघला इजराइल में भारतीय दूतावास में नियुक्त थे.