कर्नाटक में जारी सियासी घमासान का आज अंत नहीं हो सका है। सदन में हंगामेे के बाद स्पीकर ने कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया है। गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा में कुमारस्वामी सरकार फ्लोर टेस्ट का सामना करने वाली है। विश्वास मत पर कर्नाटक विधानसभा में फिलहाल बहस जारी है। इस बीच कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत पर जारी बहस के दौरान हाइवोल्टेज ड्रामे के बाद सदन को 3 बजे तक स्थगित कर दिया गया था। बता दें, जैसे ही सदन में विश्वासमत पूरा होगा, उसके बाद ये स्पष्ट हो जाएगा कि कर्नाटक में कुमारस्वामी की सरकार बनी रहती है या फिर गिर जाती है।