प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मंगलवार को लखनऊ जेल में गायत्री प्रसाद प्रजापति से अवैध खनन मामले में पूछताछ करेगा। गायत्री के खिलाफ बीते दिनों जांच के दौरान ईडी ने सुबूत जुटाए थे। अब उन्हीं सुबूतों की हकीकत जांचने के लिए गायत्री से पूछताछ की जाएगी। बता दें, सपा सरकार के दौरान नियमों का उल्लंघन करते हुए 22 खनन पट्टों के आवंटन पत्रावली पर अनुमोदन किया गया था। इसमें से 14 खनन पट्टों के आवंटन की पत्रावली पर अनुमोदन अखिलेश यादव ने बतौर खनन मंत्री किया था। अन्य आठ मामलों में बतौर तत्कालीन खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने अनुमोदन किया था।